बुखार सर दर्द ,वोमिटिंग
इस मौसम मैं काफी लोगों को बुखार सर दर्द ,वोमिटिंग की शिकायत हो रही है।
बुखार होने पर गर्म पानी पिये,गिलोय का काढ़ा लेवें,अन्न ना खाएं,सूप और उबली सब्जी ,फलों का सेवन करें,पानी में थोड़ी हल्दी अदरक डालकर उबालें ,एक कप में छानकर आधा नींबू का रस मिलाएं,गर्म गर्म ही सेवन करें और मोटी चादर ओढ़कर लेट जाएं,पसीना आने दें ,इससे बुखार जुखाम सिर दर्द में आराम मिलता है ।
आधा नींबू लेकर उसमें काला नमक काली मिर्च डालकर गैस पर सकें उसके बाद इसको सेवन करें,।
उल्टी रुक जाएगी।
डॉ दीपाली अग्रवाल
सुजोक थेरेपिस्ट, नेचुरोपैथ
9887149904