सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयः
ज्वर के रोगियों को हमेशा गर्म जल ही पीना चाहिए।चिकित्सक पाचन सही करने के लिए गर्म जल पीने को बोलते हैं।बुखार आमाशय से उतपन्न होता है।आमाशय से उतपन्न होने वाले रोगों में पाचन,वमन,व लंघन करने वाली चिकित्सा ही श्रेष्ठ होती है,गर्म जल पाचक होता है ,गर्म जल रोगी के वायु दोष को शांत करता है,पाचन शक्ति को उत्तेजित करता है,कफ को सुखाता है और प्यास को कम करता है।
दीपाली अग्रवाल
सुजोक थेरेपिस्ट, नेचुरोपैथ
9887149904